Friday , November 22 2024

क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

जसवंतनगर। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तथा विधायक निधि से दी गई धनराशि द्वारा खरीदे गये सामान की जानकारी ली इस दौरान उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि उनके द्वारा जो धनराशि सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के लिए उपकरण खरीदने को दी गई थी उस सामान को नही खरीदा गया और धनराशि को बापस कर दिया गया है।तथा अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्री यादव ने कोरोना काल के समय विधायक निधि से खरीदे गए उपकरणों सेमिफ़ोल्डर बेड 15, आईसीयू बेड 5, बेड साइड लॉकर 20, ऑक्सीजन फ्लो मीटर20, आईबी स्टैंड 20, उपकरण 14 लाख 41 हजार 870 रूपये मे खरीदे गये है तथा बकाया धनराशि को बापस कर दिया गया।इस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की तथा उन्होने कहा कि धनराशि बापस करते समय उन्हे अवगत कराना चाहिए था। अगर आप अवगत कराते तो इस धनराशि से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर एसी, तथा जीबन रक्षक उपकरण भी खरीदे जा सकते थी वे इसके लिए लिखकर दे देते इसमे लापरवाही वरती गई है जो ठीक नही है।पहले से मौजूद35
ऑक्सीजन कंसल्टेटर आदि को भी जांचा परखा। विदित हो कि उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना काल के समय 30 सैया एल वन अस्पताल बनाया गया था। श्री यादव ने सीएचसी पर तैनात स्टाफ की तारीफ की और कहा कि कोरोना काल के समय इस स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती हुए मरीजों को बेहतर उपचार मुहैया कराया गया। उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था भी परखी, वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरण भी किया।
इस अवसर पर विधायक के साथ पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू यादव के अलावा स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार, डॉ. विकास अग्निहोत्री, डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. रिद्धिमा गौर, डॉ. तृप्ति, फार्मासिस्ट भूपेन्द्र सिंह, उदयवीर सिंह, स्टाफ नर्स नीलम, अल्पना, बीना, अमित, अतुल आदि मौजूद रहे।