Monday , November 25 2024

सर्राफ के यहां हुई करोड़ो की चोरी को लेकर पीड़ित ज्वेलर ने स्थानीय लोगो के साथ अधिकारियों शिकायती पत्र देकर खुलासा करने की मांग

इटावा। 29 जुलाई को चकरनगर में हुई सर्राफ के यहां हुई करोड़ो की चोरी को लेकर पीड़ित ज्वेलर ने स्थानीय लोगो के साथ जिलाधिकारी और एस एस के काफिले को रोका,ज्वेलर्स के स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर खुलासा करने की मांग है
बीती 29 जुलाई को चकरनगर थाने से 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़कर डेढ़ करोड़ से अधिक के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था एक महीने का समय होने को है लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का सुराग लगाने में सफल नही हुई है आज कस्वे के तमाम लोगो ने पीड़ित स्वर्णकार के साथ जिलाधिकारी का काफिला रोक लिया जब वो बाढ़ का जायजा लेकर वापस आ रहे थे कस्वे के लोगो का कहना है कि पुलिस हर बार जांच की बात कहकर टाल देती है अभी तक इतनी बड़ी चोरी का खुलासा नही हुआ है पुलिस शीघ्र इस घटना का अनावरण करे, ज्वेलर्स के परिजनों का कहना है कि 10- 10 बार एस एस पी के चक्कर लगाने के बाद सिर आश्वासन ही मिलता है जब कि जिन लोगो के गहने हमारे पास गिरवी रखे थे वो वापस मांग रहे है और दवाव बना रहे है ऐसे में हम क्या करे पीड़ित परिजनों का यही कहना है कि शीघ्र इस घटना का खुलासा हो और हमे हमारा सामान वापस मिले, पीड़ित लोगों की बात सुनने के बाद जिलाधिकारी का कहना है शीघ्र ही पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात करके इस घटना का खुलासा किया जावेगा