Friday , November 22 2024

अवर अभियन्ताओं की टीम व बिजीलेन्स टीम के साथ 28 लाख 80 हजार रुपए के 29 बकायेदारों के कनेक्शन काटे

बकेवर।इटावा।
प्रदेश सरकार द्वारा विधुत बकायेदारों से सख्ती के साथ बसूली करने के चलते कस्बा लखना में विधुत विभाग के उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में अवर अभियन्ताओं की टीम व बिजीलेन्स टीम के साथ 28 लाख 80 हजार रुपए के 29 बकायेदारों के कनेक्शन काटे। वहीं इस अभियान में 4 लाख 90 हजार रुपए की बसूली भी की गयी।
विधुत विभाग द्वारा कस्बा लखना के नया नहर पुल पार ईकरी रोड,पुराना नहर पुल पार,बाईपास रोड,कालिका मुहाल,पुरावली दरवाजा,ठाकुरान मुहाल में चलाए गये बकायेदारों के विरुद्ध सघन अभियान में थाना थैप्ट इकदिल प्रभारी अनूप यादव व लाइनमैनों की टीम प्रेम कुशवाहा, सुरेश पांडेय, रामवीर सिंह,पप्पू पाल,कल्लू यादव,इन्द्रेश गुप्ता व मीटर रीडर विपिन शुक्ला,रविन्द्र सिंह द्वारा सघन अभियान चलाकर 29 लाख 80 हजार रुपए के 28 कनेक्शन काटे गये वहीं 4 नये उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिये गये। इसके अलाबा 7 उपभोक्ताओं की भार में वृद्धि की गयी। इसके साथ 4 लाख 90 हजार रुपए की बसूली की गयी।
इस अभियान से कस्बा लखना में विजली चोरी कर रहे 6 लोगों को पकड़ा जिनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।  वहीं एसडीओ भूप सिंह ने बकायेदारों को हिदायत दी है। कि वह अपना बकाया बिल जमा करा दें नहीं कनेक्शन काटने के बाद अगर जोडा तो विधुत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अब यह अभियान बिजीलेन्स टीम के साथ आकस्मिक चलाया जाएगा।