बकेवर। नगर पंचायत बकेवर की आज बोर्ड बैठक संपन्न हुई। जिसमें मौजूद चेयरमैन , अधिशाषी अधिकारी एवं सभासदों/ प्रतिनिधियों की प्रमुख मौजूदगी में नगर स्तर पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव, और विकास कार्य पारित किए गए ।*
✍🏻 जिसमें पीपीएन मॉडल के आधार पर नगर पंचायत की खाली भूमि पर दुकानों का निर्माण , टेंपो स्टैंड निर्माण एवम उन पर किराया एवं ठेके की व्यवस्था, पे और यूज के आधार पर शौचालय प्रयोगीकरण, कबाड़ नीलामी की व्यवस्था, विज्ञापन स्टैंड की व्यवस्था, नगर में गोल चौराहा निर्माण, नगर के विभिन्न वार्डो के तहत पुलिया निर्माण, नाला सफाई, खम्बो पर बिजली सुधार एवं शाम को भी नगर में सफाई व्यवस्था के लिए नगर के मार्गों पर सफाई वाहन चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। अतः यह भी निर्णय लिया गया जो लोग अधिकृत सफाई गाड़ी में कूड़ा डालने की वजह, रोड पर कूड़ा फैलायेंगे उन पर नगर पंचायत द्वारा जुर्माना भी वसूल किया जाएगा ।
✍🏻उक्त बैठक में चेयरमैन विनोद दोहरे, अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार, सभासद अनिल तिवारी, पुरुषोत्तम मिश्रा, प्रतिनिधि आदित्य मोहन शर्मा, दयासागर दोहरे, जहीर खां, उपासना पोरवाल, सीमा देवी, प्रीति दीक्षित, सौरभ , भूपेंद्र कुमार , अवनीत कुमार, महेश बाबू, शंभू बेगम, कुसुमा देवी, निजामुद्दीन सहित कर्मचारी सुक्रत शरण, बबलू त्रिपाठी आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।