Friday , November 22 2024

*उपजिलाधिकारी तान्या ने प्रेरणा कैंटीन का लाल फीता काटकर किया शुभारंभ*

रामनगर बाराबंकी: उत्तर प्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विकासखंड रामनगर में करीब 800 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं फल फूल रही है सरकार की योजना द्वारा। बुधवार को तहसील रामनगर परिसर के प्रांगण में उप जिला अधिकारी तान्या ने प्रेरणा कैंटीन का लाल फीता काटकर उद्घाटन किया। समूह की महिलाओं ने एसडीएम तान्या व तहसीलदार कविता सिंह का स्वागत माला पहनाकर किया। प्रेरणा कैंटीन संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामनगर राजेश तिवारी की देखरेख मैं ब्लॉक मिशन प्रबंधक रजनी वर्मा, शालिनी प्रकाश सुभाष चंद्र रविंद्र मौर्य की उपस्थिति में प्रेरणा कैंटीन संचालित की गई।स्वयं सहायता समूह हरियाली ग्राम पंचायत गोबरहा की अनीता बुधवार से प्रेरणा कैंटीन का संचालन कर रही है। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह हरियाली की महिलाएं उपस्थित रही।