Saturday , November 23 2024

विधायक पर हमले के बाद बढ़ा प्रदर्शन, सीओ के आश्वासन के बाद समर्थकों ने धरना किया समाप्त

उत्तराखंड:  भूप सिंह निवासी कृष्ण कुमार अपने भाई मदन लाल और बेटे अवनीश कुमार संग विधायक के घर में घुस गए और गालीगलौज करने लगे।आरोप है कि बीचबचाव कर रहे गनर की भी वर्दी फाड़ दी गयी।कोतवाली पहुंचे विधायक और समर्थकों ने दो घंटे तक कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया।सीओ के आश्वासन के बाद विधायक ने धरना समाप्त कर दिया।

नाराज विधायक ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। और अपनी मांग रखी।मामले में विधायक ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंपी है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी विधायक और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों तहरीरों की जांच कर रही है।

विधायक का कहना था कि शनिवार शाम 5:00 बजे तक आरोपियों पर एफआईआर कर उन्हें गिरफ्तार की जाए। सीओ वीर सिंह द्वारा शाम तक आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देने विधायक एवं उनके समर्थकों ने धरना समाप्त कर दिया।

विधायक आदेश चौहान ने आरोप लगाया है कि मारपीट और हमले की वारदात के बावजूद उनके गनर प्रयाग चौधरी को हटा दिया गया है। उनका कहना था कि देर शाम तक भी उनकी सुरक्षा के लिये दूसरा गनर नहीं भेजा गया।