नोएडा सूत्र- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 15 फीट लंबा गड्ढा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि यह गड्ढा सेक्टर 96 के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-96 के पास प्राधिकरण अंडरपास का काम हो रहा था। इसमें पुशबैक तकनीक का इस्तेमाल हो रहा था। इसी के दौरान सड़क में गड्ढा हो गया है।
सड़क में दरार आने के चलते एक्सप्रेसवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं दो लेन का ट्रैफिक भी बंद करना पड़ा। गौरतलब है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाला छह लेन का राजमार्ग है। इसे करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
12 से 15 फीट लंबा और दो फीट चौड़ी दरार।
इस बीच एक्सप्रेस-वे पर करीब 12 से 15 फीट लंबा और दो फीट चौड़ी दरार पड़ना सुर्खियो में है। वहीं सड़क में गड्ढा होने की जानकारी के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और बैरिकेडिंग कर दो लेन को बंद कर ट्रैफिक जाम को खत्म किया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं हैl