Friday , November 22 2024

युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण बालक/बालिका खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

भरथना। क्षेत्र अंतर्गत नगला मोहन में युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण बालक/बालिका खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र गौतम द्वारा शुभारंभ किया गया,बतौर मुख्य अतिथि विधायक  का संयोजक राजकुमार व विद्यालय प्रबंधके उम्मेद सिंह द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।

शनिवार को जीडी एल इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में मुड़ेना गांव सुदेश यादव ने प्रथम व द्वितीय ,तृतीय स्थान पर पड़ियापुर गांव के अंकित व सचिन रहे। 800 मीटर की दौड़ में बनामई गांव के विमल ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर मुडेना गांव के प्रियांशु व पड़ियापुर गांव के अंकित रहे। 1500 मीटर की दौड़ में बनामई गांव के अनूप यादव व दूसरे,तीसरे स्थान पर बनामई के रामविवेक व थरी गांव के विजय रहे। लंबी कूद में प्रथम स्थान नगला शिवसिंह के राघवेंद्र व दूसरे,तीसरे स्थान पर बनामई गांव के विमल व थरी गांव के निखिल रहे।

बॉलीबाल प्रतियोगिता में मुडेना गांव की टीम ने नगला छिरहारन की टीम को पराजित किया वही कबड्डी में बिरारी गांव की टीम विजेता रही जबकि नगला श्यामलाल गांव की उपविजेता रही।

इसी प्रकार बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बनामई की शिवानी ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर रागनी नगला श्यामलाल,प्रियांशी बनामई रही। 400 मीटर की दौड़ में बिरारी गांव की शौहवी ने पहला स्थान रहा,दूसरे-तीसरे स्थान पर क्रमशः सोनी नगला मोहन, शिवानी बनामई रही। 800 मीटर की दौड़ में बिरारी की शालनी ने प्रथम और तुलसी से द्वितीय व  दीप्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।लंबी कूद में बिरारी कई सोलवी ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि कौशकी अर्जुनपुर व वर्षा नगला राधे ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी में बिरारी गांव की टीम ने नगला मोहन की टीम को पराजित कर जीत हासिल की। बॉलीबाल में नगला राधे की टीम ने नगला मोहन की टीम को पराजित किया।

प्रतियोगिता में रवि कठेरिया, कुलदीप,जितेंद्र,प्रवीण कुमार,शिवकुमार,पूरन सिंह,कमल आदि का सहयोग रहा।