Friday , November 22 2024

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई थी

बरेली – बरेली में झम्मन लाल की हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया, “प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई। वह एक युवती को परेशान कर रहा था। इससे नाराज युवती के प्रेमी ने हत्या कर दी। SP देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया, “23 अगस्त की सुबह नवाबगंज के बरौर गांव के 21 साल के झम्मन लाल का शव गांव के पास ही खेत में मिला था। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। युवक के भाई मदन की तहरीर पर पुरानी रंजिश को लेकर गांव के सुनील मौर्य, संजीव और प्रदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।””पुलिस ने तीनों को उठाया और कई बार पूछताछ की, लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं था, जिससे तीनों के वारदात में शामिल होने की संभावना लगे। इसी दौरान गांव के एक मुखबिर ने झम्मन लाल के प्रेम प्रसंग के बारे में बताया।” “गांव की ही एक युवती से झम्मन लाल एकतरफा प्यार करता था। जबकि, उस युवती का प्रेम प्रसंग करन वाल्मीकि से चल रहा है। पुलिस को करन पर शक हुआ और उसे उठा कर सख्ती से पूछताछ की तो करन ने हत्या की बात कबूल ली। उसने कहा कि झम्मन उसकी प्रेमिका के पीछे जबरन पड़ा था।””जिसके चलते उसने उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। शव खेत में ठिकाने लगा दिया था। पुलिस ने करन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने नामजद आरोपियों को छोड़ दिया। पुरानी रंजिश के चलते मृतक के भाई ने तीनों पर शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था।” करन ने बताया, “घटना वाली रात मैं गांव के पास सड़क पर टहल रहा था। उसी दौरान झम्मन लाल आया, तो हमने शिकायत करते हुए विवाद शुरू कर दिया। मना करने पर झम्मन लाल ने गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी।”जिसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई। करन ने रस्सी से उसका तब तक गला घोटा। जब तक उसकी जान नहीं चली गई। उसके बाद उसका शव घसीटकर खेत में डालकर घर चला गया था। फिलहाल पुलिस ने आज आरोपित को जेल भेज दियाl