Friday , November 22 2024

महेवा खण्ड विकास अधिकारी ने संभाला चार्ज

महेवा,इटावा। महेवा के नवागन्तुक खण्ड विकास अधिकारी विक्रम सिंह राघव ने चार्ज लेते ही सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्याम वरन राजपूत के साथ विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत लाखी अंदावा का दौरा किया उक्त पंचायत के तीन मजरे मड़ैया यादवान,मड़ैया-मल्लाहन,बंगला-अंदावा युमना नदी की बाढ़ से आशिक रूप से प्रभावित पाए गए उक्त तीनो मजरों में 11 परिवार बाढ़ से प्रभावित पाए गए हैं।

इस सबन्ध में बीडीओ श्री राघव ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया है कि पीड़ित परिवारों को राहत पहुँचाने की फौरी लिखा तत्काल करें। पीड़ित परिवारों को ऊँचाई वाले स्थानों पर शिफ्ट करवाने तथा प्रकाश व्यवस्था, राशन व्यवस्था आदि उपलब्ध कराने के साथ सबन्धित राशन डीलर को व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा है कि सफाई व्यवस्था के लिए चार सफाई कर्मी दिन रात तैनात रहेंगे व वहीँ स्वास्थ्य व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए डॉ०गौरव त्रिपाठी को निर्देशित किया गया। वहीँ श्री राघव ने बताया कि लाखी-अंदावा दिलीप नगर,इकनौर, टकरूपुर,नदगवा,नगला-बिल्हटी,बहादुरपुर-घार, चिन्डोली आदि में भी बाढ़ का असर है। इस अवसर पर प्रधान कम्बोद सिंह, सचिव यशवीर सिंह आदि मौजूद रहे।