चकरनगर/इटावा। बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के तहत पेय जल शुद्ध प्राप्त कराने के कड़ी में ग्राम प्रधान गौहानी द्वारा जगह जगह पर जेनरेटर के द्वारा कनेक्शन उपलब्ध कराकर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के तहत शुद्ध पेयजल प्राप्त कराने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान गौहानी पंकज के द्वारा ट्रैक्टर पर जनरेटर द्वारा जगह जगह पर विद्युत करंट देकर समरों द्वारा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, बूथ अध्यक्ष व युवा पत्रकार गजेन्द्रसिंह चौहान ने वताया कि वैसे तो लोग बाढ़ से संक्रमित पानी पीने पर मजबूर थे लेकिन अब ग्राम प्रधान के द्वारा दी जा रही सुविधा से लोगों ने राहत की सांस ली है।ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए प्रशासन व प्रधान को धन्यवाद दिया।