Saturday , November 23 2024

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत डेंगू पॉजीटिव मरीजों के क्षेत्रों में की गई निरोधात्मक कार्यवाही

अलीगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में टीम ने ग्राम नगला आशा पनेठी धनीपुर में सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदुआगंज आरआरटी टीम के साथ डेंगू पॉजीटिव केस में निरोधात्मक कार्यवाही की गई। कार्यवाही में मरीज के आवास व आसपास के पचास घरों में हाउस टू हाउस सर्वे कर लार्वा धनात्मक पात्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। बुखार के मरीजों की रक्त पट्टिका बनाई गई। नगरीय मलेरिया टीम द्वारा डेंगू धनात्मक पाए गए मरीज के कैलाश गली देहली गेट राम बाग क्षेत्र की आशा के साथ हाऊस टू हाउस सर्वे कर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही कराई गई। टीम में डॉ हशमत AMO राजेश गुप्ता , एलटी दिनेश, सरफराज , SMI ऋषि कुमार, BHW मोहित मोनू MI, HS के पी सिंह, आशा अनीता, SFW राजेंद्र, भूप सिंह , FW हफीज, ऊदल मौजूद रहे।नगरीय क्षेत्र मैं डॉ तुषार, डॉ शमीम, डा हिरा द्वारा हर रविवार मच्छर पर वार लार्वा पर प्रहार रैली निकाली गई।