अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 31 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर फिसल गया। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 80.15 रुपये पर कारोबार करता दिखा।इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की कमजोरी के साथ 80.08 रुपये के रिकॉर्ड लो लेवल से की। इसके पहले पिछले महीने डॉलर के मुकाबले रुपया 80.065 के स्तर तक गिर गया था।
आज रुपये की ओपनिंग ही नए रिकॉर्ड लो के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में ही वैश्विक दबाव और विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली करने की आशंका के कारण रुपया डॉलर के मुकाबले 80.12 के स्तर तक लुढ़क गया।बाजार के जानकारों के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते यह गिरावट दर्ज की गई।
इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.87 के स्तर पर बंद हुआ था।इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.86 प्रतिशत बढ़कर 101.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार करता दिखा।