Saturday , November 23 2024

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पीएचडी हेतु चयनित दिव्योज सिंह जायण्ट्स द्वारा अलंकृत*

*इटावा*।श्रीमती ऊषा यादव एवं डॉ. शिवराज सिंह यादव के सुपुत्र दिव्योज  सिंह को फिजिक्स में पीएचडी हेतु अमेरिका की 5 वीं’ रैंक की यूनीवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया शान्ता बारबरा में रुपए 66- लाख  प्रतिवर्ष रिसर्च स्कालरशिप -स्टाइपेंड के साथ चयन होने पर जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली द्वारा आयोजित नवीन प्रतिभा सम्बर्धन समारोह में अलंकृत किया गया।    *दिव्योज सिंह के पिता डॉ.शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन ने   मुख्य अतिथि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.सन्जीव यादव समेत समस्त मन्चासीन अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित गणमान्य जन एवं पत्रकार बंधुओं का जायण्ट्स  ग्रुप आफ दतावली द्वारा आयोजित नवीन प्रतिभा सम्बर्धन समारोह में पधारने पर हार्दिक स्वागत बन्दन एवं अभिनन्दन करते हुए बताया कि मेधावी रिसर्च स्कालर  दिव्योज सिंह ने 2015  में सेन्ट मैरी इण्टर कालेज इटावा से हाई स्कूल परीक्षा में 10- सीजीपीए लाकर जनपद टाप किया। 2017 में माउंट लिट्रा जी स्कूल से इण्टर मीडिएट परीक्षा में 96  प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ साथ जेईई-मेन एवं जेईई एडवांस में उत्कृष्ट रैंक हासिल कर आईआईटी कानपुर,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस टैक्नोलॉजी तिरुवनंतपुरम एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैन्गलौर समेत तीन (3)- उत्कृष्ट सन्स्थानो में सिलेक्शन हुआ।* दिव्योज सिंह ने भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रथम रैंक हासिल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैन्गलौर में अन्ततः एडमिशन लेकर वैज्ञानिक बनने की राह अग्रसर की।           *2017-21*  तक बैचलर ऑफ साइंस विद रिसर्च (बीएसआर ) में 8.1 सीजीपीए प्राप्त करने के साथ साथ इसी अवधि में नान ऐल्कोहलिक फैटी लीवर सिरहोसिस में 1-रिसर्च पेपर, प्रौस्टेट ग्रन्थि बृद्धि में 4- रिसर्च पेपर, विकास काल में जीवों के आकार एवं आकृति परिवर्तन पर 2-रिसर्च पेपर व विविध रोगों की वायोइनफार्मेटिक्स में 1- रिसर्च पेपर समेत कुल 8- रिसर्च पेपर विश्व के जाने-माने वैज्ञानिकों के साथ प्रकाशित हो चुके हैं। *2021-22 में* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैन्गलौर से मास्टर आफ साइंस (एमएस) 8.3 सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण की।

*जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 यूनिट -1 के निदेशक एवं दिव्योज सिंह के प्रथम गुरु ललित सक्सैना ने मेधावी दिब्योज सिंह का परिचय देते हुए कहा* कि  इटावा के साथ साथ समस्त भारत के लिए गौरव का विषय है कि इटावा का मेधावी लाल दिव्योज सिंह फिजिक्स में पीएचडी हेतु अमेरिका की श्रेष्ठतम यूनीवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया शान्ता बारबरा के साथ साथ 4 अन्य अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सन डियागो,येल यूनिवर्सिटी,यूनिवर्सिटी ऑफ पिटुसवर्ग राईस यूनीवर्सिटी एवं स्विट्जरलैंड की लेज यूनीवर्सिटी में 50 से 75 लाख रुपए प्रतिवर्ष रिसर्च स्कालरशिप स्टाइपेंड के साथ चयन हुआ।दिव्योज सिंह ने यूनीवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया शान्ता बारबरा में ज्वाइन किया है।    *कार्य क्रम का सफल संचालन यूनिट निदेशक विपिन कुमार मिश्रा ने किया।*
*मुख्य अतिथि डॉ.संजीव यादव* के कर कमलों से नवीन प्रतिभा सम्बर्धन समारोह में अलंकरण से विभूषित होने के पश्चात *दिव्योज सिंह ने अपने सारगर्भित उद्वोधन में बताया* कि    बचपन से ही मेरी अभिरूचि कुछ नया खोजने में रही।मेरे माता-पिता,मौसी एवं गुरु जनों के शुभाशीष के साथ साथ हमेशा प्रेरणा एवं प्रोत्साहन मिला,बड़ी बहिन डॉ.ओजस्वी यादव एवं छोटे भाई स्वेतकेतु का सदैव सकारात्मक सहयोग रहा।क्लास 8 में मुझे जूनियर साइंटिस्ट का खिताब मिला,तीन वर्ष तक ओलेम्पियाड में इटावा जनपद टाप किया।जेईई मेन एवं एडवांस में उत्कृष्ट रैंक के साथ भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रथम रैंक प्राप्त संस्था आईआईएससी बैंगलोर में एडमिशन लिया।अब मुझे विश्व की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया शान्ता बारबरा में फिजिक्स में पीएचडी हेतु अवसर प्राप्त हुआ है।मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपनी रिसर्च से मानव कल्याण हेतु अपना योगदान कर अपने माता-पिता एवं देश भारत का नाम रोशन कर सकूं। *दिव्योज सिंह ने भावी पीढ़ी को इंजीनियरिंग एवं रिसर्च क्षेत्र में जाने हेतु मूल मंत्र बताए।                       *नवीन प्रतिभा सम्बर्धन समारोह के मुख्य अतिथि नगर के प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.संजीव यादव ने प्रतिभाशाली दिव्योज सिंह के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं करते हुए उनके संस्कारों एवं मानवता के प्रति समर्पण की सराहना की।डॉ.संजीव यादव ने कहा कि आज़ हम अपने बच्चों को डाक्टर,इंजीनियर,आईएएस,सीए व पीसीएस बनाने पर जोर दे रहे हैं किन्तु श्रेष्ठ इंसान बनाने पर ध्यान नहीं देते।डॉ.शिवराज सिंह यादव एवं श्रीमती ऊषा यादव ने अपनी कुशल परिवरिश से दिव्योज सिंह में अनवरत प्रतिभा सम्बर्धन के साथ साथ मानवीय मूल्यों का भी अभिसिंचिन किया है।*

*सभागार में उपस्थित गणमान्य जन एवं मन्चासीन अतिथियों* माउन्ट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव,डॉ.शिवराज सिंह यादव चीफ प्रौक्टर केकेडीसी,प्रो.आर. के.अग्रवाल, पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन/प्रिंसिपल डॉ.कैलाश यादव,जनपद के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.डी.के.सिंह,नारायन कालेज आफ साइंस एंड आर्ट्स के प्रिंसिपल डॉ.धर्मेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय कवि कुमार मनोज,चित्रगुप्त इन्टर कालेज के प्रिंसिपल डॉ.उमेश यादव,माउन्ट लिट्रा जी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.पंकज शर्मा,प्रदीप यादव जिला समन्वयक इंस्पायर योजना,साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेस के डायरेक्टर आनन्द मित्तल सर,पूरन सिंह पाल प्रिंसिपल जीआईसी,विमल कुमार सिंह,दाऊ दयाल वर्मा,आशा अवस्थी,रीता मेहरोत्रा,स्मिता यादव,कृष्णा चौधरी *ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दिव्योज सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की।* सभी ने दिव्योज सिंह की कुशल परिवरिश के लिए उनके माता-पिता एवं मौसी को हार्दिक बधाइयां दीं। *कवि कुमार मनोज, यासीन अन्सारी,राज्दा खातून रियाज़ इटावी,वैभव यादव ने नवीन प्रतिभा सम्बर्धन पर प्रेरक काव्य पाठ किया।*

*जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की अध्यक्षा श्रीमती ऊषा यादव ने समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.संजीव यादव,डॉ.डी.के. सिंह समेत समस्त मन्चासीन अतिथियों,काउन्सिल सदस्यों, जायण्ट्स समूहों के पदाधिकारियों व सदस्यों,योग परिवार, जीजीआईसी स्टाफ समेत समस्त अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी इच्छा है कि प्रिय दिव्योज सिंह भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैन्गलौर से ज्ञान प्राप्त कर पीएचडी करने के लिए विश्व की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया शान्ता बारबरा में जा रहे हैं वह अमेरिका से अधिकाधिक ज्ञान अर्जित कर भारत में वापिस आकर यहां के मेधावी छात्रों को अपना ज्ञान बांट कर सैकड़ों दिव्योज बनाएं।*