Friday , November 22 2024

उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक

जसवंतनगर।तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई जिसमें चुनाव आयोग द्वारा निरस्त किए गए 30 बूथों के बारे में अवगत कराया गया तथा वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए जागरूक किए जाने को कहा गया
मंगलवार को आयोजित इस बैठक में उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह ने बताया करोना काल में हुए चुनाव में 30 बूथों को बढ़ा दिया गया था चुनाव आयोग द्वारा इन बूथों को अब निरस्त कर दिया गया है तथा इस संबंध में बैठक कर राजनीतिक दलों को अवगत कराया गया तथा यह भी बताया गया कि जो बूथ 300 मतदाता से कम थे उन्हें निरस्त कर दिया गया है इसके बाद भी अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है इसके अलावा मतदाता पहचान पत्रों को आधार कार्ड से लिंक कराने हेतु विभिन्न दलों के पदाधिकारियों को इसके बारे में समझाया गया उन्हें यह भी बताया कि जागरूकता पैदा करने में सहयोग प्रदान करें।
इस बैठक में तहसीलदार यदुवीर सिंह, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, राहुल गुप्ता ,अजेन्द्र गौर, विनोद यादव, अनिल राजपूत, आदि मौजूद रहे।