Friday , November 22 2024

रहस्यमई बीमारी से दर्जनभर से ज्यादा सूअरों की मौत होने के बाद आखिरकार प्रशासन जाग

जसवंतनगर।क्षेत्र में कस्बा सहित गाँवो में सूअरों के अंदर फैली रहस्यमई बीमारी से दर्जनभर से ज्यादा सूअरों की मौत होने के बाद आखिरकार प्रशासन जाग गया, उसने कस्बा क्षेत्र के कई मोहल्लों में सूकर पालकों के यहां पर डॉक्टरों की टीम भेजी।

बताते चलें कुछ दिन पूर्व भैंस और गाय में फैली लंबी वायरस की चपेट में प्रदेश के कई जिले जूझ रहे थे लेकर जसवंत नगर क्षेत्र के कस्बा सहित कई गांव में सूअरों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है अब यह देखना है कि यह रहस्यमई बीमारी जो फेलरही है सूअरों में जिससे कि आए दिन सूकरो की मौतें हो रही हैं डॉक्टरो की टीम लोहा मंडी, रेलमंडी, गुलाब बाड़ी मोहल्ले में टीमों ने निरीक्षण किया और दवा वितरण किया, यह बीमारी कौन सी है।            प्रथम दृष्टया डॉक्टरों के अनुसार यह एनिमिट बीमारी से हुई मौतों को बताया जा रहा है लेकिन सूकरो से फैलने वाला यदि यह स्वाइन फ्लू हुआ तो इससे स्थित बहुत भयावह हो सकती है अब सोचने की बात है उत्तर प्रदेश में कहीं पर भी सूकरो की बीमारी टेस्टिंग के लिए लैब स्थापित नहीं है बीमार सू करो के सैंपल लेने के बाद उन्हें टेस्टिंग के लिए डॉक्टरों की टीम ने भोपाल भेज दिये।वहां से रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि सूकरों में फैलने वाली यह रहस्यमई बीमारी कौन सी है जिससे कि कस्बा क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी दर्जनों सूकर मौत के आगोश में समा चुके है।
फोटो:-सूकरों का इलाज करती डॉक्टरों की टीम