भरथना। कस्बा क्षेत्र अंतर्गत दान सहाय मंदिर की बगिया निवासी मिथलेश कुमार पुत्र बाबूराम ने बताया कि वह ठेली लगाकर फल की बिक्री करता है,मोहल्ला गोविंद नगर में पीएम आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित मकान में मंगलवार की रात के दौरान अज्ञात बदमाशों ने कमरे में लगा जंगला उखाड़कर उसमें रखा 40 किलोग्राम सरिया,तसला व फावड़ा सहित गेंहू की दो बोरी चोरी कर फरार हो गए,बुधवार की सुबह आसपास के लोगों से घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर चोरी हुए सामान की पड़ताल की,बदमाश कमरे में लगा सरिया का जंगला भी उखाड़कर ले गए। घटना में करीब 10 हजार रुपए का नुकसान हो गया है।

 

By admin