Friday , November 22 2024

छोला मन्दिर परिसर में श्रीमदभागवत कथा  व श्रीकृष्णलीला का मनोहारी मंचन हुआ

भरथना। श्रीबालरूप हनुमानजी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर आयोजित होने वाले 41वें मंगल महोत्सव के दौरान  आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को सरस कथा वाचक वृंदावन से पधारे  पं0 ब्रज किशोर शुक्ला, जी महाराज ने कहा कि संसार के भौतिक भोगों की बजाय परमात्मा के भजन से ही जीवात्मा को सुख मिलता है,ईश्वर के भजन से ही मानव का कल्याण होता है।उन्होंने परीक्षित का जन्म,कलियुग के आगमन आदि प्रसंग से जुड़े कथाओं को उद्धबोधन किया जिसे भागवत पंडाल में मौजूद कई महिला-पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा भक्तिभाव से श्रवण किया गया।कथा के दौरान परीक्षित के रूप में सुखबीर सिंह यादव व उनकी धर्मपत्नी के अलावा कई श्रद्धालुओं मौजूद रहे।

इसके अलावा मंदिर परिसर में  वृदांवन (मथुरा)के श्रीसर्वेश्वर रासलीला संस्थान के स्वामी रमन बिहारी भारद्वाज की देखरेख में ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा मनोहारी मयूर नृत्य व लीलाओं का मनोहारी मंचन किया गया।जिसे देखकर मौजूद श्रध्दालु रोमांचित रहे।

इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, अध्यक्ष रूपकिशोर गुप्ता (रूपे), पवन पोरवाल,दीपू दीक्षित, संजीव श्रीवास्तव, महेश शर्मा आदि व्यवस्था में जुटे रहे।