Friday , November 22 2024

छात्रों की समस्याओं से कुलपति को कराया अवगत

बकेवर,इटावा। इटावा जिले में छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सटी कानपुर से संबद्ध जनता कॉलेज बकेवर समेत अन्य डिग्री कॉलेजों के छात्र – छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रसंघ के वरिष्ठ नेता और इटावा भाजपा के युवा नेता आदित्य मोहन शर्मा ने बुधवार को सीएसजेएम विश्विद्यालय कानपुर के कुलपति डा० विनय पाठक से यूनिवर्सटी पहुंचकर शिष्टाचार भेंटकर समस्या निदान हेतु एक ज्ञापन सौंपा है,और उनके कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाइयां दीं हैं।

छात्रसंघ नेता आदित्य मोहन शर्मा ने कुलपति डा०विनय पाठक को बुके भेंट कर एवं पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया है।
तत्पपश्चात कुलपति से वार्ता के दौरान छात्र नेता ने बताया की सत्र 2021-22 के परीक्षा परिणामों में आईं भारी त्रुटियों,पिछली सत्रों की कक्षाओं के बैक पेपर परीक्षा परिणाम नहीं आने की समस्या,अंतिम वर्ष की मार्कशीटो में नंबर नहीं जुड़े आने की समस्या व अभी आए परिणाम अपूर्ण की समस्याएं,परीक्षा परिणामों में देरी की समस्या,कापियां खोने जैसी सभी समस्याएं प्रमुखता से रखीं गईं।
उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन की इन भारी लापरवाहियों की वजह से अब हजारों विधार्थियों का भविष्य संकट में है,जल्दी ही अगर निदान नहीं हुआ तो जल्द ही उच्च शिक्षा आयोग और शासन स्तर पर भी अवगत कराया जाएगा।
इस पर कुलपति समेत उनके निजी सचिव एवम यूनिवर्सटी रजिस्टार व अन्य अधिकारियों ने भी जल्द से जल्द छात्र नेता को समस्या निदान का आश्वासन दिया और परीक्षा परिणामों में सुधार कर अपग्रेड कराने को कहा।
इस दौरान रजिस्टार यूनिवर्सटी डा०अनिल यादव, निजी सचिव कुलपति हिमांशु कुमार, एआर यूनिवर्सटी ज्ञानेंद्र कुमार,सहित अभिषेक तिवारी की मौजूदगी रही।