Friday , November 22 2024

एशिया कप में आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होगी भिडंत, यहाँ देखें संंभावित प्लेइंग XI

एशिया कप के पांचवें मैच में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश की टीम से होगा.एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज के मैच 2 सितंबर को समाप्त हो जाएंगे और उसी दिन पता चलेगा कि कौन सी दो टीमें टूर्नामेंट से बाहर होंगी।

यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इस पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है. इस स्टेडियम में ज्यादातर मैच पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा. वहीं पहले खेलने वाली टीम को जीतने के लिए 180 के आसपास के स्कोर बनानी होगी.
यूएई में जारी एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।  गुरुवार 1 सितंबर को श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी एक टीम को एशिया कप के 15वें सीजन से बाहर होना पड़ेगा, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम ने दोनों टीमों को हराकर सुपर 4 में जगह बना ली है और अब दोनों टीमों के पास सिर्फ एक ही मौका है।

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन दुबई का तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा. दिन और रात में आसमान एकदम साफ ​​रहेगा. जबकि ह्यूमिडिटी 39 प्रतिशत होगी. वहीं खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.