Friday , November 22 2024

श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव का हुआ भव्य शुभारम्भ

भरथना,इटावा। ‘‘आओ आओ गणेश जी‘‘ की समधुर ध्वनियों के बीच महोत्सव पाण्डालों समेत घर-घर महाराज गजानन को विराजमान कराया गया है।       इस पावन पर्व पर उच्च सिंहासन पर विराजे गौरीपुत्र के दर्शन पूजन के साथ सामूहिक रूप से श्रद्धालुओं ने विघ्नहर्ता की स्तुति कर सर्वकल्याण की कामना की गई है।

भरथना की रजि० धार्मिक संस्था श्री गणेश महोत्सव युवा समिति के तत्वाधान् में श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भरथना कस्बा के मुहल्ला आजाद रोड स्थित मन्दिर दानसहाय प्रांगण में आयोजित 14वें श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के प्रथम दिवस बुधवार को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ आकर्षक साज-सज्जायुक्त सिंहासन पर विराजमान महाराज गजानन के कपाट खुलने के उपरान्त उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश का पूजन अर्चन व आरती कर महितसव का शुभारम्भ किया।
जिसके बाद प्रांगण में मौजूद बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालु महिला-पुरूषों ने संगीतमयी ध्वनियों पर सामूहिक रूप से आरती गायन कर अपने आराध्य का आवाहन करके सर्वकल्याण की कामना की तथा समिति पदाधिकारियों ने आगन्तुक प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत सम्मान किया। इससे पहले समिति द्वारा मंगल कलश यात्रा के नगर भ्रमण उपरान्त महोत्सव पाण्डाल में आचार्य संजय मिश्रा व राहुल दीक्षित द्वारा कराये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत कलशों की स्थापना करवायी गई थी। इस मौके पर समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, महामंत्री रामजी तोमर, कोषाध्यक्ष सौरभ वर्मा, सीटू गुप्ता,विक्की पोरवाल,चन्दू पाटिल, प्रशान्त शाक्य,बॉबी यादव, सचिन कौशल,राजू माहेश्वरी,रामजी भदौरिया, पंकज माहेश्वरी,रामजी सविता,सूरज कुमार,पम्मी यादव,प्रेम वर्मा सहित समिति पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।
वहीं कस्बा के मुहल्ला बृजराज नगर स्थित सन्तोषी माता मन्दिर वाली गली में श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्रीगणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रथम दिवस विधायक प्रदीप यादव ने महोत्सव स्थल पर पहुँचकर विधिवत पूजन अर्चन कर व आरती उतारकर अपने आराध्य से मंगल कामना की तथा आयोजकगणों ने अतिथि विधायक श्री यादव का पट्टिका पहना व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर वार्ड के सभासद शिवराम सिंह यादव, प्रताप वर्मा,लोकेश यादव की मौजूदगी के साथ रवि वर्मा,सत्यप्रकाश गोस्वामी, राहुल यादव,रामपाल, विष्णु गोस्वामी,राजू, रमाकान्त गोस्वामी,रोहित गोस्वामी,तनु यादव, लवकेश गोस्वामी आदि मुहल्लेवासियों का विशेष सहयोग रहा।