Saturday , November 23 2024

सोक पिटो निर्माण से गन्दगी-बीमारियां रहेंगीं दूर

भरथना,इटावा। भरथना विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊमरसेड़ा के नगला भारा में बनाये गए सोक पिटो के रख रखाव के बारे में ग्राम बासियों को स्वच्छ भारत मिशन की खण्ड प्रेरकों ने जानकारी दी।

भरथना विकास खंड की ग्राम पंचायत ऊमरसेड़ा के मजरा नगला भारा में स्वच्छ भारत की खण्ड प्रेरक मीनाक्षी चौहान,स्वदेश कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाये गए सोक पिटो देखा मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान राम मिलन सिंह से सोक पिटो के आस-पास साफ-सफाई तथा पटिया रँगाई के लिए भी कहा इस मौके पर मौजूद ग्राम वासियो को खण्ड प्रेरक मीनाक्षी चौहान ने बताया कि घर में रसोई,बाथरूम आदि से उतपन्न हुए बेकार पानी का निबटान करना बहुत ही जरूरी होता है,यदि इसे खुले में निबटाया जाय तो यह न केवल मैली परिस्थितियां और गन्दी बू पैदा करता है बल्कि ये संक्रामक और बीमारियो को भी बुलाबा देता है इन सब से बचाव के उद्देश्य को लेकर ही ग्रामो में सोक पिटो का निर्माण कराया जा रहा है ताकि बाथरूम, रसोई घर आदि का गन्दा पानी सीधा ही सोक पिट में जोड़ कर गन्दगी और बीमारियो से बचा जासके।