Saturday , November 23 2024

वाहन चेकिंग के दौरान इको गाड़ी में लदी शराब की पेटियों के साथ दो लोगों को दबोचा

शिकोहाबाद पुलिस ने बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान नहर पटरी छीछामई गांव के पास से इको गाड़ी में लदी शराब की पेटियों के साथ दो लोगों को दबोच लिया। पुलिस को लाखों रुपये की कीमत की हरियाणा की शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।।

सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस बुधवार की रात हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि नहर पटरी पर छीछामई पुल के पास एक इको कार से हरियाणा की बनी अंग्रेजी शराब की तस्करी को लाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर इको कार सहित दो लोगों को दबोच लिया। इको कार की तलाशी में मेकडॉवल की 9 व इंपीरियल ब्रांड की 10 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। बाजार में शराब की कीमत 2 लाख से अधिक है। इको कार चोरी की है। कार से फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। पुलिस को चकमा देने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग करते थे। पकड़े गए अभियुक्तों पर कई मामले दर्ज हैं। सीओ ने पकड़े गए तस्करों के नाम जैकी पुत्र रामकिशन निवासी गिहार कॉलोनी, बंटी पुत्र महावीर निवासी छीछामई बताया। टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक अशेष कुमार, महेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल शिवशंकर, होमगार्ड कौशल किशोर मौजूद रहे।