Saturday , November 23 2024

आशाएं जीती 4 दिन में होगा बकाया मानदेय का भुगतान

इटावा – 7 माह से बकाया मानदेय का तत्काल भुगतान ,कर्मी का दर्जा, मानदेय ,फंड ,बीमा ,बोनस, छुट्टियां ,व अन्य समस्याओं को लेकर आशाओं, संगिनयो ने कचहरी पर जुझारू प्रदर्शन कर धरना दिया , आमसभा की। मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया l किसान सभा के प्रांतीय महामन्त्री मुकुट सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सीएमओ इटावा से मिला। वार्ता के बाद सीएमओ ने तीन-चार दिन में बकाया मानदेय के भुगतान का आश्वासन दिया। मुकुट सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा आशाओं कर्मचारी यूनियन के संघर्षों साथ है । उन्होंने आगे कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें आशा, संगिनी, कर्मचारी व गरीब एवं आम जनता विरोधी है ।आशाओं से काम अधिक लेकर उनका मानदेय न बढ़ाने व अन्य समस्याएं हल नहीं करना आशाओं के साथ नाइंसाफी है । उन्होंने आशाओं की सभी मांगों को तत्काल हल कराने की मांग उक्त सरकारों से की। मुकुट सिंह ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के लिए मोदी _योगी सरकारों की कॉर्पोरेट्स परस्त नीतियों को जिम्मेदार बताते हुए असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिकता की चाल चल रहीं है यूनियन के प्रदेश कमेटी नेता अमर सिंह शाक्य ने कहा कि सीएमओ स्तर से भुगतान में देरी की जा रही है । उन्होंने तत्काल बकाया मानदेय का भुगतान ना होने पर कल से आशा ,संगिनी काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए कार्य करेंगी। 10 सितंबर से 13 सितंबर तक ब्लॉक वाइज क्रमिक अनशन चलाने की घोषणा की । यूनियन की जिला मंत्री संगीता ने सभी आशाओं से संगठन को मजबूत कर आगे होने वाले आंदोलनों में भारी से भारी तादाद में भाग लेने की अपील की। सरस्वती ,राधा रानी, ममता कुशवाह ,कुसमा ,सुमित्रा ,रजनी, विजय देवी ,शशि देवी ,किसान सभा के जिला मंत्री संतोष शाक्य, पूर्व जिला अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ,मनोज राठौर आदि ने भी विचार व्यक्त किए । अध्यक्षता शकुंतला देवी और संचालन संगीता ने किया।