Saturday , November 23 2024

खबर लिखने पर पत्रकारों को नोटिस भेजना पड़ा उप जेल अधीक्षक रवि शंकर सिंह को महंगा उप जेल अधीक्षक भोपाल अटैच

एम.पी/रीवा जिले के उप जेल अधीक्षक रवि शंकर सिंह आखिरकार हटाये गए उन्हें किया भोपाल अटैच आपको बता दे कि रीवा जिले के उप जेल अधीक्षक रवि शंकर सिंह के खिलाफ पूर्व में भी जेल के अंदर हो रही अनियमितता की खबरों को प्रमुखता से चलाई गई थी साथ ही जेल में बंद एक आरोपी को भी दो दिन पहले और एक अन्य आरोपी को जमानत के दो दिन बाद रिहा किया गया था जिसकी खबर को संज्ञान में लेते हुए जेल महानिदेश ने उप जेलर रवि शंकर सिंह भोपाल अटैच कर तत्काल कार्य मुक्त कर रवानगी दी जाए और तत्काल भोपाल में आमद दे , आपको बता दे की रीवा केंद्रीय जेल के अंदर चल रहे अवैध कार्य का भंडाफोड़ मीडिया ने किया था जिसकी खबर को प्रमुखता से मीडिया ने उठाया था खबर प्रकाशन के बाद पत्रकार बबली सिंह को जेल उप अधीक्षक रवि शंकर ने नोटिश जारी किए थे , आपको बता दें कि 15 अगस्त के दिन रिहा हुए कैदी ने भी उप जेल अधीक्षक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे रिहा हुए कैदी का आरोप था कि जेल के अंदर नशे का व्यापार तेजी से किया जाता है और अवैध कार्य का ठेका अंदर चलता है जिस पर जेल महानिदेशक ने खबर को गंभीरता से लिया था और रविशंकर सिंह को रीवा से हटाकर भोपाल अटैच कर दिया गया है ।