,भरथना,इटावा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही भागवत पाण्डाल श्रद्धालु महिलाओं द्वारा ‘‘नन्द घर आनन्द भयौ, जय कन्हैयालाल की‘‘ के मंगल गीतों के बीच डाली गई बधाईयों से गुंजित हो उठा। सभी ने बालरूप में अद्भुत वेशभूषा में सजे कृष्ण कन्हैया का पूजन अर्चन व आरती उपरान्त नृत्य कर बधाईयां डाली और कथा का श्रवण किया।
कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी छोला मन्दिर पर बुढवा मंगल के पावन पर्व पर आयोजित 41वें मंगल महोत्सव के दौरान चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्रीधाम वृन्दावन से पधारे सरस कथावाचक डा०बृजकिशोर शुक्ल द्वारा कथा का रसपान कराया गया। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की लीलाओं का मार्मिक वर्णन किया गया तथा कथा के दौरान कन्हैया जी का जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम व उमंगता के साथ मनाया गया। आकर्षक साज-सज्जा के बीच सजे पाण्डाल में बालरूप में मनोहारी वेशभूषा पहने कृष्ण कन्हैया का उड रहे सुगन्धित अबीर गुलाल के बीच मौजूद श्रद्धालु महिलाओं ने पूजन अर्चन उपरान्त आरती उतारकर ‘‘नन्द घर आनन्द भयौ, जय कन्हैयालाल की‘‘ की गुंजित मंगलगान के साथ नृत्य करके जमकर बधाईयां डाली तथा मौजूद नन्हें-मुन्हें बच्चों को टॉफी, बिस्कुट,फल,मेवा,खेल-खिलौने आदि वितरित किये गये। तदुपरान्त कथावाचक श्री शुक्ल द्वारा अन्य प्रसंगों पर आधारित कथा का श्रवण कराया गया। इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान,अध्यक्ष रूपकिशोर गुप्ता रूपे, परीक्षित सुखवीर सिंह यादव,दीपू दीक्षित,अमित मिश्रा,संजीव श्रीवास्तव, महेश शर्मा,सनी श्रीवास्तव,नीरज यादव, राहुल यादव,वावन गुप्ता, गजेन्द्र सिंह,रूद्रपाल सिंह भदौरिया,जितेन्द्र सिंह राजावत,सतेन्द्र शर्मा, आशीष पोरवाल सहित सैकडों महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।