जसवंतनगर। पेंशनर शिक्षक आशिक हुसैन को उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की स्थानीय शाखा का मंत्री चुना गया। इस दौरान पेंशनर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई तथा वयोवृद्ध पेंशनर शिक्षक राधारमण का सम्मान किया गया।
मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के जिला संयुक्त मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शाक्य ने की। उन्होंने कहा कि जिन पेंशनर शिक्षकों ने अपना आयकर रिटर्न नहीं भरा है वे इकत्तीस मार्च दो हजार तेईस तक एक हजार रुपये बिलम्ब शुल्क के साथ अपना आयकर रिटर्न भर सकते हैं। शाखा के बरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार हेत सिंह ने कहा कि सभी पेंशनर शिक्षक नियमित पेंशन प्राप्त करने हेतु अपना अपना जीवित प्रमाण पत्र प्रारूप महामंत्री सुरेंद्र सिंह कुशवाहा से प्राप्त करें और भरकर कोषागार में अवश्य जमा कर दें। ब्लॉक इकाई में पेंशनर इतवारी लाल के निधन से रिक्त मंत्री पद पर आशिक हुसैन को सर्वसम्मति से चुना गया फिर माल्यार्पण कर स्वागत भी हुआ। राधारमन सेवानिवृत्त शिक्षक को बरिष्ठता के आधार पर शाल ओढा कर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी पेंशनरों ने तालियाँ बजा कर स्वागत किया।
इस दौरान सुखदेव, सुख सागर वर्मा, पान सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, श्री देवी, सुशीला देवी, मेघ सिंह, रामकली, गंगा चरन, श्याम बाबू, जय प्रकाश, बाबू राम आदि पांच दर्जन से अधिक पेंशनर शिक्षक मौजूद रहे।