Thursday , October 31 2024

हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाए

🙏शिक्षक दिवस की आपको हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाए , साथ ही इस मंगल कामना के साथ कि हम अपने कर्तव्य के प्रगतिपथ पर निरंतर अग्रेषित होते रहे।
“हम सब का पथ तो प्रकाश का है,
ध्येय तिमिर के विनाश का है।
सभी का मंगल लिए हृदय में,
अपना हर पग विकास का है।।
आपका स्नेहाकांक्षी
देवेश कुमार चतुर्वेदी कार्यालय सहायक
बढ़पुरा, इटावा।