Wednesday , October 30 2024

मैनपुरी में सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक चला विद्युत विभाग का हंटर

ब्यूरो रिपोर्ट राजनारायण सिंह चौहान मैनपुरी

मैनपुरी 5 सितम्बर 2022 – एसई अतुल अग्रवाल व एक्सईएन मगेंद्र अग्रवाल के निर्देशन में मैनपुरी शहर के मोहल्ला महमूद नगर, ककरैया, न्यू गाढीवान एवं आगरा रोड पर एसडीओ मुन्नी लाल गुप्ता जी के नेतृत्व में लोकल पुलिस बल के साथ मॉर्निंग रेड की कार्यवाही की गई जिसमें कुल 8 लोग विद्युत चोरी करते पाये गये है, सभी की विद्युत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है सुवह 5 से 7 बजे से तक चली चेकिंग अभियान में लगभग 200 घर चेक किये गये है।अचानक चेकिंग टीम को देखकर लोगो में खलबली मच गई आनन फानन में लोग केबिले खीचने लगे इस दौरान 8 कटियाबाज विभाग की नजर में आ गये,इस दौरान पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शनो को भी चेक किया गया, एक्सईएन मगेंद्र अग्रवाल जी ने वताया है कि विद्युत चोरी रोको अभियान में और तेज किया जायेगा अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय को पीएसी उपलव्ध कराने हेतु पत्र लिखा गया है, चेकिंग टीम में उपखंड अधिकारी मुन्नी लाल गुप्ता, अवर अभियंता रामसनेही लाल, मनीष कुमार, लाइन स्टॉफ मौजूद रहा / एक्सईन मगेंद्र अग्रवाल ने कहा कि रात मे भी छापेमारी की कार्यवाही की जायेगी।