भरथना।जय वाटिका में रविवार की देर शाम आयोजित लॉयन्स क्लब भरथना के 43 वें अधिष्ठापन,दीक्षा व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर पीएमजेएफ लॉयन जितेंद्र सिंह चौहान ने क्लब पदाधिकारियो को सामाजिक सेवा कार्यो के सतत प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया और कहा कि लॉयन्स क्लब सेवा और संस्कार के लिए जाना जाता है।कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठापन अधिकारी उपमंडलाध्यक्ष प्रथम लॉयन पीके जैन ने नवीन कार्यकारणी जिसमे मिथलेश पोरवाल को अध्यक्ष, देवेंद्र चौहान को सचिव व कुलदीप यादव को कोषाध्यक्ष प्रमुख है आदि पदाधिकारियो को कार्यो को बोध कराते हुए अधिष्ठापन किया गया,साथ ही दीक्षा अधिकारी एमजेएफ पूर्व मंडलाध्यक्ष लॉयन योगेश कंसल द्वारा नए सदस्य अमन महेश्वरी आदि को सदस्यता प्रदान की गई,मंचासीन विशिष्ठ अतिथि लॉयन कविता जैन आदि ने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर तीन शिक्षक शैलेन्द्र कुमार, योगेंद्र मिश्रा व अशोक रावत को सम्मानित किया गया,साथ ही चार जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गई।
जयोत्री एकेडमी की छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को सराहा गया।
मंचासीन अतिथिगणों का निवर्तमान अध्यक्ष आशीष पोरवाल,नितिन पोरवाल,देवेंद्र चौहान,इमरान,कुलदीप यादव,सचिन कौशल आदि पुष्पाहार,प्रतीक चिन्ह आदि भेंटकर कर स्वागत सम्मान किया गया।
इस मौके पर संयोजक अखिलेश पोरवाल, सह संयोजक शरद पोरवाल, सुधा पांडेय,शरद पोरवाल, अखिलेश पोरवाल, मनोज पोरवाल,वीरेंद्र सिंह चौहान,अरविंद चौरसिया आदि की मौजूदगी रही ।
समारोह का संचालन लॉयन्स राम मनोहर पोरवाल ने किया।