Wednesday , October 30 2024

मोती मंदिर लंगूर की मठिया परिसर में श्री महावीर जी महाराज मोती मंदिर मेला समिति की बैठक

भरथना।बुढ़वा मंगल पर्व पर आयोजित मेला के दौरान फड़, हथठेला व स्टाल आदि लगाने वाले दुकानदारो व झूलों आदि से समिति किराया नही लेंगी।यह निर्णय रविवार की देर शाम मोती मंदिर लंगूर की मठिया परिसर में  श्री महावीर जी महाराज मोती मंदिर मेला समिति की बैठक में लिया गया।

बैठक में समिति के वरिष्ठ संरक्षक/पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव,राजेन्द्र चौधरी व विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल आदि ने समिति के प्रयास व कार्यो की सराहना करते हुए सतत सहयोग का वायदा किया गया।

इससे पहले मंचासीन अतिथिगणों का अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह भूरे,मंत्री बिनोद गोश्वामी,कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल आदि द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विनोद वर्मा,भगवान दास शर्मा,महेंद्र नाथ पांडेय,श्रीकृष्ण पोरवाल, राजेश दुबे,राजेन्द्र अवस्थी,विपिन यादव,हाकिम सिंह,सुशांत उपाध्याय, श्रीकृष्ण शर्मा,भानु वर्मा आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन सत्य प्रकाश यादव राजा ने किया।