Tuesday , November 26 2024

जसवंतनगर ऑपरेशन चक्रव्यूह आठ वारंटियों, तीन वांछित व्यक्तियों, दो अवैध असला धारियों व दो अवैध शराब रखने वालों को गिरफ्तार किया

सुवोध पाठक

जसवंतनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूहके तहत पिछले 24 घंटे के अंदर जसवंत नगर पुलिस ने त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए आठ वारंटियों, तीन वांछित व्यक्तियों, दो अवैध असला धारियों व दो अवैध शराब रखने वालों को गिरफ्तार किया है तथा एक गुमशुदा महिला को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

कोतवाली जसवंत नगर के प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जिन आठ वारंटीओं को गिरफ्तार किया गया है उनमें जाकिर खां पुत्र अशोक ग्राम देवीपुरा, विजेंद्र पुत्र मोहनलाल ,राजेंद्र पुत्र मोहनलाल व राजपाल पुत्र राम लखन निवासी गण नगरिया भाट थाना जसवंतनगर, सुनील पुत्र राधेश्याम, अमित पुत्र राधेश्याम एवं अजय पुत्र ब्रजकिशोर निवासी गण ग्राम कैस्त्त, शनिदेव पुत्र नेम सिंह ग्राम नगला नवल मौजा क़ुरसेना थाना जसवंतनगर शामिल है। इसी प्रकार अवैध शस्त्र रखने के मामले में सोनू रावत उर्फ हेड़ा तथा सर्वेश जसवन्त नगर शामिल है। इसी प्रकार दो व्यक्तियों को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जबकि ग्राम केस्ट की एक महिला जिसकी गुमशुदगी कुछ माह पूर्व थाना जसवंतनगर पर दर्ज की गई थी उसे भी बरामद कर लिया गया है।