Friday , November 22 2024

एलिजाबेथ के निधन के बाद ब्रिटेन की गद्दी पर राज करेंगे किंग चार्ल्स, पत्नी कैमिला को मिला ‘क्वीन कन्सॉर्ट’

चार्ल्स तृतीय को आज यानी शनिवार को सेंट जेम्स पैलेस में एक ऐतिहासिक समारोह में आधिकारिक रूप से ब्रिटेन का ‘किंग’ घोषित किया गया है. इसके साथ ही उनकी पत्‍नी कैमिली पार्कर को क्‍वीन कन्‍सॉर्ट की उपाधि दी गई है. कैमिका पार्कर को यह पदवी यूं ही नहीं मिली है.

इसकी वजह है उनका प्रिंस चार्ल्‍स की पत्‍नी होना. लेकिन बड़ा सवाल है कि क्‍या ‘क्‍वीन कन्‍सॉर्ट’ की उपाधि पाने के बाद कैमिला को महारानी जैसे अध‍िकार और पावर मिलेगी या नहीं.किंग चार्ल्स तृतीय की नई उपाधि की सार्वजनिक घोषणा करने की प्रक्रिया कई चरणों में पूरी हुई. दिवंगत महारानी के निधन से शोक में झुके ध्वज नए सम्राट के राज्याभिषेक की घोषणा के बाद पूरी तरह फहराए गए.

इस कार्यक्रम का पहली बार टेलीविजन पर लाइव प्रसारण भी किया गया. कैमिला को क्‍वीन कन्‍सॉर्ट का पद मिला है ‘क्‍वीन’ का नहीं. शाही परिवार का नियम कहता है कि सिंहासन पर बैठने का अध‍िकार उसी को मिलता है जिसकी रगों में शाही परिवार का खून हो. इसलिए कैमिला पति चार्ल्‍स के साथ मिलकर उनका हाथ बंटाने में मदद जरूर करेंगी.