Sunday , November 24 2024

मैनपुरी शिक्षक छात्रों के भविष्य का निर्माता होते हैं- महेन्द्र बहादुर सिंह

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 77 शिक्षकों, राज्य स्तर से सम्मानित शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, कक्षा 06 के बच्चों के बीच आयोजित उड़ान प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रहे अभिजीत यादव, द्वितीय स्थान पर रहे अगस्त कुमार, विक्रांत राज, मृत्युंजय देव, तृतीय स्थान पर रहे कृष्ण, रचित कुमार एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले देव, वैष्णवी, रोहित नंदन, शिवम, विवेक कुमार, श्याम सुंदर, कु. सुरुचि को प्रशस्ति पत्र, मेडल प्रदान किए वहीं सफल छात्रों के शिक्षकों, अभिभावकों, उड़ान परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय शिवसिंहपुर के 04 बच्चे सफल होने पर वहां के शिक्षक वेदराम को भी सम्मानित किया। उपस्थित छात्रों, शिक्षकों, उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस इन्हें बेहतर मार्ग प्रशस्त कर निखारने की आवश्यकता है, यह बच्चे इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी हर क्षेत्र में शिकस्त दे सकते हैं।
श्री सिंह ने उपस्थित शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों के साथ मेहनत करें, अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग बच्चों को बेहतर मार्ग प्रशस्त करने, उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करने में करें ताकि बच्चे जीवन भर आपको याद रखें। उन्होंने कहा कि समाज मे उसी को सम्मान मिलता है जो अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग रहते हैं और दूसरों की सहायता करने मे सबसे आगे, आप सब इन बच्चों के भविष्य निर्माता हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ लेकिन कोविड-19 के कारण विद्यालय लम्बे समय तक बंद रहे, जिस कारण बच्चों की शिक्षा पर सीधा प्रभाव पड़ा, अब पुनः विद्यालय खुल चुके हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अर्चना भदौरिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल कुमार, एबीएसए सुमित कुमार, रामशंकर कुरील, सफल छात्रों के अभिभावक, शिक्षक आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार ने किया।