भरथना।सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चमी आउटर की ओर क्रॉसओवर पर इटावा की ओर से निरीक्षण दल यान से उतरकर डीआरएम मोहित चंद्रा ने डीटीएम संजय कुमार आदि के साथ रेलवे लाइन के पॉइंट आदि की जगह जगह पड़ताल करते हुए ढीली लोहे की पत्तियां,पटरियों पर लगी चाबियां को सही करने आदि दिशा निर्देश दिए।वहां से लगभग 500 मीटर तक डीआरएम ने पैदल चलते हुए बीच-बीच मे रेल ट्रैक की खामियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश देते हुए स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1/2 पर पहुचकर बने महिला/पुरुष शौचालय में पानी की सप्लाई सुनिश्चित कराने व प्लेटफार्म पर कुछ जगह खुले गड्डो,दिव्यांग के लिए बने शौचालय के पानी सप्लाई सहित कमरों में भरे लोहे के कबाड़ को जल्द निस्तारण आदि निर्देश दिए,साथ टूटी बेंचो को दुरुस्त कराने आदि समस्याओं के निदान के लिए कार्य निरीक्षक कमलेश पंडित को भरथना स्टेशन पर रुककर जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए।वही डीटीएम ने बुकिंग कार्यालय में रुकने वाली ट्रेन व किराया सूची अपडेट कराने व शौचालय बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान भरथनावासी प्रभाकर तिवारी,राधेश पांडेय,आशीष सिंह आदि ने कोरोना काल मे बंद की गई मुरी, महानंदा व संगम आदि एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज बहाल करने सहित गोमती एक्सप्रेस का ठहराव किए जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया।इसके अलावा सभासद निहालुद्दीन आदि ने रेलवे स्टेशन के आसपास पानी की निकासी नही होने से सटे मोहल्लों में पानी भरने की समस्या का जल्द समाधान करने व रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर पार्क बनवाएं जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया।जीआरपी चौकी इंचार्ज रामबाबू ने भी जीआरपी चौकी में पानी की सप्लाई की व्यवस्था कराने की मांग रखी गई।।इस दौरान सीनियर डीईएन,डीईई आदि सहित स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।