Monday , November 18 2024

ईंट-भट्टो पर छह दिनी हड़ताल  शुरू, एक भी ईंट नही बिकी

जसवंतनगर(इटावा)।ईट निर्माताओं की समिति के आव्हान पर देशव्यापी ईट भट्टों की हड़ताल में लिए गए फैसले का आज सोमवार से पालन शुरू हो गया क्षेत्र के किसी भी भट्टे पर ईटों को नहीं बेचा गया।

जीएसटी कोयला प्रदूषण मिट्टी खनन जैसे मसलों पर केंद्र व प्रदेश सरकार ईट निर्माताओं की मांगे पूरी नहीं कर रही है तथा 1℅ की बजाय 6 ℅ जीएसटी लगा देने का भट्टा मालिक पुरजोर विरोध कर रहे हैं ।इस संबंध में पिछले सप्ताह एक बैठक में  फैसला लिया गया था 12 से 17 सितंबर तक भक्तों पर स्टॉक की गई एक भी ईट नहीं बेची जाएगी।

ईट भट्टा मालिकों ने इस हड़ताल का पूर्णतय पालन करते हुए किसी भी भट्टे पर ईट बेचती हुई नहीं देखी गई तथा भट्टे सुने दिखाई दिए।

जिला मंत्री /भट्टा मालिक राहुल गुप्ता ने बताया तहसील क्षेत्र में लगभग दो दर्जन से ज्यादा भट्टे हैं। बैठक के फैसले का पालन किया जा रहा है इसके लिए टीम बनाकर भटटो पर निगरानी की गई है।
*वेदव्रत गुप्ता*