जस्वन्तंनगर(इटावा)। यहां नगर में विद्युत चोरी औऱ अवैध कटियाँ को लेकर विभाग अक्सर आरोप लगाता था कि यहां लाइन लॉस 90 प्रतिशत है। मगर अब यह 50 प्रतिशत पर आ गया है , क्योंकि 5 महीने के दौरान कम से क्षेत्र भर में बिजली चोरों पर 300 से ज्यादा मुकद्दमे दर्ज कराये गए।
विद्युत चोरी के खिलाफ विद्युत अफसरों और विजिलेंस टीमों ने जितने छापे जसवंत नगर इलाके में मारे, उतने प्रदेश में शायद ही कही पड़े होंगे। खुद उप खण्ड अधिकारी जसवंत नगर ए के सिंह ने अभी कुछ दिन पहले शान से दावा किया था कि हमारे प्रयासों से बिजली चोरी जसवंत नगर में काफी घटी है । 50 प्रतिशत लाइन लॉस रह गया है। इसके बावजूद विद्युत आपूर्ति के हालात बदतर क्यों हैं ?.. इस पर बिजली अफ़सरीं को गौर फरमाना चाहिए।
रिपोर्ट- *वेदव्रत गुप्ता