जसवंत नगर(इटावा)। गणेश शोभा यात्रा,विश्वकर्मा जयंती, चहल्लुम, रामलीला महोत्सव, दुर्गा पूजा आदि त्योहारों के मद्दे नजर जसवंतनगर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम विभिन्न वर्गों के चुनिंदा लोगों की बैठक बुलाई।
इन त्यौहारो , कार्यक्रमों एवं रामलीला मेले को व्यवस्थित ढंग से निवटाने के लिए थाना प्रभारी ए एस सिद्दीकी ने जन सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही हम इन अवसरों को बेहतर औऱ सुदृढ शांति व सुरक्षा के साथ संपन्न कराने में सफल होंगे।
रामलीला महोत्सव को लेकर प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू एवं संयोजकअजेंद्र सिंह गौर ने पुलिस को पिछले वर्षों के आयोजन व पुलिस व्यवस्थाओं का खाका प्रस्तुत किया। अभिषेक पोरवाल ने श्री गणेश शोभायात्रा के विषय में बताया। चेहल्लुम के ताजिए 17 व 18 सितंबर को कस्बे में निकाले जाने के बारे में आयोजकों ने जानकारी दी। 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती शोभायात्रा के विषय और रुट की जानकारी दी गई। दुर्गा पूजा के संबंध में पुलिस ने उपस्थित लोगों से विस्तार से जाना।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार जौली , अतुल बजाज ,शहाबुद्दीन, राजीव यादव, दिलीप यादव, राशिद सिद्दीकी, लज्जा राम प्रजापति आदि शामिल रहे।
~वेदव्रत गुप्ता