रिपोर्ट- पंकज सिंह राणावत*
*दिबियापुर।*
पुलिस अधीक्षक चारू निगम के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बीते 11सितंबर को थाना दिबियापुर में वादी भग्गानाथ पुत्र सुरेशनाथ निवासी लालपुर थाना फफूंद जिला औरैया की तहरीर के आधार पर धारा 147/323 आईपीसी बनाम 8 अभियुक्तो के विरूद्घ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी थी तथा क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ के निकट पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में 5 पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध स्थानो में दबिसे/चेकिंग के दौरान पूर्व में नरेन्द्र कुमार उर्फ रामजीवन पुत्र चन्दन लाल , प्रकाश में आये मुस्तफां पुत्र मिया बक्स निवासी गण हरि का पूर्वा थाना दिबियापुर को गिरफ्तार किया गया था तथा बुधवार को ग्राम हरी का पुर्वा से समय करीब 10 बजे अभियुक्तगण राजकुमार पुत्र सोवरन सिंह , रणविजय उर्फ टन्ना पुत्र दीपक पाल ,सुजीत कुमार पुत्र स्व0 अशोक कुमार ,सुनील पुत्र रघुवर तथा प्रकाश में आये अभियुक्त आक्रोश बाबू पुत्र राधेश्याम समस्त निवासीगण ग्राम हरी का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औऱैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानो पर दबिसे देकर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा, उ0नि0 शेर सिंह ,कां0 अमर सिंह,कां0 अनुज कुमार है।