इटावा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सुदिति ग्लोबल अकैडमी में आज हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया सदर विधायक इटावा के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री मनीष जी सह जिला कार्यवाह आर एस एस उपस्थित रहे। सर्वप्रथम श्रीमती सरिता भदौरिया विधायक सदर एवं मनीष जी ने लैब के शिलापट का लोकार्पण किया तथा फीता काटकर लैब का उद्घाटन किया तत्पश्चात विद्यालय के महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार एवं डायरेक्टर श्री मयंक जी ने अंगवस्त्र एवं बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
आज दिनांक 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया सदर विधायक इटावा द्वारा किया गया उद्घाटन के उपरांत सदर विधायक एवं श्री मनीष जी सह जिला कार्यवाह आर एस एस के द्वारा अटल टिंकरिंग लैब का निरीक्षण किया गया। इस अवसर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया जी ने छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब हमारे देश का प्रत्येक बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण करें क्योंकि शिक्षा के बिना देश का विकास संभव नहीं है इस अवसर पर उन्होंने विवेकानंद जी की शिकागो यात्रा और वहां पर दिए गए उनके भाषण पर भी चर्चा की साथ ही साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के कार्य और उनकी सोच से हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं को अवगत कराया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री सतीश कुमार जी ने भी अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को अटल टिंकरिंग लैब जो कि “भारत सरकार के निकाय नीति आयोग” द्वारा संचालित होती है के बारे में बताया और कहा इस लैब के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच इनोवेशन, क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डायरेक्टर श्री मयंक जी ने मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार जी ने भी अपने विचारों से वहां उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को इस लैब की विशेषताओं के बारे में अवगत कराया और साथ ही सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विज्ञान शिक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।