Wednesday , October 30 2024

महाराष्ट्र में साधुओं की पिटाई को लेकर संतो में आक्रोश

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- छाता
धर्म रक्षा संघ की एक धर्म गोष्ठी वृदांवन के अखंड दया धाम आश्रम की गई। गोष्ठी में महाराष्ट्र के सांगली में साधुओं की बेरहमी से पिटाई करने के विरोध में सभी संतो ने घोर आक्रोश व्यक्त किया।

धर्म गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए *महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज* ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज अपने तीन अन्य पंच दशनाम जूना अखाड़े के साधुओं के साथ बीजापुर से पंढरपुर की तीर्थ यात्रा पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे ऐसे में उन संतों को जबरदस्ती रोक कर बेहद बेदर्दी से पीटकर उन्हें मरणासन्न स्थिति तक पहुंचा दिया संत समाज में इस घटना का भयंकर रोष है।

धर्म रक्षा संघ के मार्गदर्शक *महंत मोहिनी बिहारी शरण* ने कहा कि संतों की पिटाई की घटना बिल्कुल पालघर की तर्ज पर हुई है यदि समय पर पुलिस न पहुंचती तो इन संतों की भी जान चली जाती।

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष *सौरभ गौड़* ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि धर्म रक्षा संघ संतों पर हुए बर्बर अत्याचार की कड़े शब्दों में घोर निंदा करता है एवं महाराष्ट्र सरकार से मांग करता है कि सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।