Wednesday , October 30 2024

36 घंटे से हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खिले, उमस से राहत

फोटो-लगातार बारिश से भर गया राम लीला मैदान, तैयारियों को झटका

जसवंत नगर, टाइम्स ब्यूरो। सोमवार रात से यकायक मौसम ने करवट बदली। उमस भरी गर्मी के बाद मंगलवार को रिमझिम और बुधवार को तेज बारिश हुई।
मंगलवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई थी। दिन भर बादल छाए रहे और तेज हवाओं के साथ रूक- रुककर बारिश होती रही।
बारिश के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक राहत धान, बाजरा की खेती करने वाले किसानों को मिली। किसान रामनरेश यादव प्रताप पुरा, राम कुमार पाल धरवार, कमलाकांत सैफई ने बताया की बारिश से धान और बाजरे की फसल को संजीवनी मिल गई है।
आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी। जिन किसानों को धान की फसल सिंचाई के लिए इन्तजाररत थी और सूखे की चपेट में आ रही थी, इस बारिश से उन्हें बड़ी राहत मिल गई। किसानों ने बताया कि यह बारिश काफी लाभदायक है। इससे धान की फसल को काफी लाभ होगा, वहीं हफ्ते भर से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को भी राहत मिली है।
किसानों को सिंचाई के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे थे, जिससे बहुत बड़ी राहत मिल गई। बारिश के पानी से फसल भी अच्छी हो जाएगी और भीषण गर्मी से भी कुछ राहत जरूर मिलेगी।
सूत्रों ने बताया कि जसवंतनगर इलाके में पिछले 48 घंटों में 24.8 मिलीमीटर बरसात हुई है, जबकि पूरी बरसात में सोमवार तक 100 मिलीमीटर का आंकड़ा भी नही छू पाया था।
—–
रिपोर्ट-वेदव्रत गुप्ता