Wednesday , October 30 2024

सभी आवेदक 19 सितंबर को समय से उपस्थित हों

*इटावा।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने सभी आवेदको को सूचित करते हुए कहा कि उ.प्र.माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित “माटीकला टूलकिट” वितरण योजना के अर्न्तगत चयन समिति के अध्यक्ष/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दि. 19.09.2022 को अपरान्ह 12 बजे एन.आई.सी. विकास भवन मीटिंग हाल निर्धारित किया गया है।कृपया सभी आवेदक समय से उपस्थित होने का कष्ट करें।*