फोटो-गर्भवती महिला की गोदभराई करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी
इटावा। पोषण वाटिका कार्यक्रम के तहत आँगनबाडी केन्द्र शाहगंज, अकालगंज, बजरिया शहर कोहना के संयुक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। कार्यक्रम में कुपोषण व पोषण के विषय में जानकारी दी गई एवं पोषण वाटिका में पोषक तत्वों, सब्जियों, दालों की रंगोली भी सजाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि गर्भवती महिलाएँ अपने खान पान का विशेष ध्यान रखें, अपने भोजन में साग सब्जी, घी, आयरन, कैल्शियम इत्यादि का सेवन करें।
शरद बाजपेयी ने कहा कि संतुलित भोजन आपको बीमारियों से बचाव करता है इसलिए संतुलित भोजन ही करना चाहिए जिससे आपके बच्चे को उचित पोषण मिल सके।
इस अवसर पर शाहगंज आँगनबाडी कार्यकत्री गीता तिवारी, अकालगंज आँगनबाडी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार, बजरिया शहर कोहना आँगनबाडी कार्यकत्री सुनील कुमारी सहित सहायिका व गर्भवती महिलाओं सहित नगरवासी उपस्थित रहे।