Friday , November 22 2024

रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे खिले

भरथना-महेवा,इटावा।भरथना तहसील क्षेत्र ही नही बल्कि पूरे जनपद में बीते दिन मंगलवार से शुरू हुई रिमझिम बारिश के चलते क्षेत्र की किसानों के चहरे खिले खिले दिख रहे हैं, इस रिमझिम बारिश ने किसानों की हजारों रुपये की सिंचाई का खर्च बचा दिया है। मंगलवार व बुधवार की सुबह से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड भरथना व महेवा सहित आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरू हो गयी जिससे किसानों के चेहरों पर प्रसन्नता के भाव देखे गये इस बारिश से जहाँ सर्वाधिक फायदा धान व बाजरा की फसल को होगा वहीँ आलू की फसल के लिए खेतों की परेवट भी नहीँ करनी पड़ेगी।

किसान नरेश तिवारी ने बताया कि यह रिमझिम बारिश सर्वाधिक रूप से धान व बाजरा के लिए फायदेमंद है अब एक पानी की बचत हो गयी जो कि रजवाहा या ट्यूबबेल से लगाना पड़ता,जिसमे किसानों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ते।
वहीँ किसान राजीव चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस बारिश के पूर्व मौसम में गर्मी रहने के चलते तापमान बड़ा हुआ था अब तापमान में भी गिरावट होगी व रुक-रुक कर जो पानी गिर रहा है यह फसलों को लाभकारी होगा।