भरथना,इटावा। भरथना तहसील व विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत साम्हो के मजरा ग्राम नगला विधि के दिव्यांग एथलेटिक्स खिलाड़ी अजीत सिंह यादव ने एक बार फिर देश के साथ इटावा जनपद सहित भरथना तहसील क्षेत्र व अपने गांव का नाम रोशन किया है,दिव्यांग खिलाड़ी अजीत सिंह यादव ने अफ्रीका महाद्वीप के माराकेच ग्रांड प्रिंक्स में 6वीं अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में
अजीत सिंह यादव ने 64.77 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता है।
आपको अफ्रीका महाद्वीप के माराकेच ग्रांड प्रिंक्स में 6वीं अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स 15 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित की गई। पैरा एथलेटिक प्रतियोगिता में दुनिया भर के 40 देशों के एथलेटिक्स ने प्रतिभाग किया,जिसमें भारत की तरफ से प्रतिभाग कर रहे जनपद इटावा के भरथना तहसील व विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत साम्हो के मजरा नगला विधि निवासी अजीत सिंह यादव ने 64.77 मीटर भाला फेंककर भारत के नाम गोल्ड मेडल जीतकर जनपद सहित गांव का नाम रोशन किया।
दिव्यांग खिलाड़ी अजीत ने फोन पर बताया कि प्रतियोगिता में भारत की ओर से ही देवेंद्र झझरिया ने 60.97 मीटर भाला फेंककर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि मोरक्को के इजजोहरी जाकराई ने मात्र 55 मीटर भाला फेंककर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अजीत को गोल्ड मेडल मिलते ही उनके पैतृक गांव नगला विधि में पिता सुभाष चंद्र,माता पुष्पा देवी,दादा राजेंद्र सिंह,चाचा राजवीर सिंह,आशुतोष यादव,नीरज उर्फ दरोगा, भाई शेरा सिंह,रवि कुमार ने खुशी का इजहार करते हुए गांव क्षेत्र में मिष्ठान बांटे है।
दिव्यांग खिलाड़ी अजीत सिंह यादव इस जीत पर सपा के पूर्व मंत्री अशोक यादव,पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का,पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव,पूर्व सांसद व दिवियापुर के प्रदीप यादव,पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ गुल्लू यादव,पूर्व चेयरमैन रंजना यादव,भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम,पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल,भरथना के पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,ब्लाक प्रमुख विनोद यादव,पूर्व छात्र नेता पुष्पेंद्र यादव उर्फ रिंकू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह यादव बाबूजी,मनोज यादव उर्फ बंटी,सपा नगर अध्यक्ष प्रताप वर्मा आदि सपा नेताओं ने खुशी का इजहार किया है।