भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस को शनिवार को गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस का एक खोखा और एक बाइक बरामद करने का दावा किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरथना कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों मामूली झगड़े के बाद फूफेरे भाई को गोली मारकर जान से मारने के प्रयास में फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।
और पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व कारतूस का एक खोखा सहित एक बाइक बरामद की है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।
भरथना प्रभारी निरीक्षक मन्सूर अहमद ने बताया शनिवार को सुबह 9 बजे उपनिरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के उद्देश्य से अभियान चला रहे थे।
इसी बीच इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम पक्केताल के निकट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे हत्या के प्रयास में फरार चल रहे नामजद आरोपी शिवचरन ग्राम अड्डा सुतियानी थाना ऊसराहार को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ पर उसकी निशान देही पर वहारपुर-मल्हौसी नहर पटरी पर ग्राम मल्होसी नहर पुल की तरफ ग्राम बादरी पूठ के सामने जामुन के पेड़ के पास झाड़ियों से एक 315 बोर का एक तमंचा व एक कारतूस का एक खोखा बरामद सहित एक बाइक बरामद की गई है। उपनिरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पर 25 अगस्त की शाम को जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला श्रीधर निवासी अपनी बुआ के पुत्र मनोहर पर जान से मारने की नीयत ने गोली मारकर घायल कर करने का आरोप था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भरथना कोतवाली में हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से नामजद आरोपी फरार चल रहा था।