औरैया: प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस को फ़ोन कर सूचना दी गई थी जिसके बाद मौके पर पहुची एम्बुलेंस जैसे ही पीडिता को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई तो बीच रस्ते में ही पीडिता को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद इएम्टी और पायलट ने आशा की मदद से एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया कस्वा मुरादगंज में एम्बुलेंस एक बार फिर वरदान साबित हुई पायलट और ईएम्टी की सूझबूझ के साथ सकुशल प्रसव कराया गया है बीते शुक्रवार की सुबह मुरादगंज के हसुलिया निवासी मंजेश देवी पत्नी विजय को प्रसव पीड़ा होने पर आशा मंजेश कुमारी ने 108 नंबर पर कॉल करके एम्बुलेंस को सूचना दी थी सूचना मिलते ही एम्बुलेंस यूपी 32 ईजी 4323 के पायलट नरेश कुमार और ईएम्टी नरेश कुमार मौके पर एम्बुलेंस को लेकर पहुच गए, और तुरंत ही पीडिता को हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए. लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ने पर पायलट ने गाड़ी को साइड में लगाया और ईएम्टी ने आशा मंजेश कुमारी की मदद से सकुशल प्रसव कराया, जिसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों को chc अयाना में भर्ती कराया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनो सुराक्षित है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वही क्षेत्र में कई वार ईएमटी दयानंद और नरेश कुमार राजपूत पायलट द्वारा सफलता पूर्बक प्रसव कराया गया जिसके लिए क्षेत्र में प्रसंसा की जा रही है