अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विलावा में रविवार की शाम एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार , कोतवाली प्रभारी नीरज यादव व अटसू चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। घटना स्थल पर आसपास के गांव के लोगो की भीड़ एकत्र हो गयी। पुलिस ने पुलिस ने एकत्रित भीड़ से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जहां लोगो ने मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गांव जगदीशपुर निवासी विकास कुमार के रूप में की । घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई सनी कुमार पुत्र हरी प्रकाश ने बताया उसका भाई विकास कुमार हरियाणा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। बीते शनिवार को उसके चाचा दिनेश कुमार की पूठा के पास हाईवे पर सड़क दुर्घटना में निधन होने पर घर आया था । जिसके बाद सोमवार को वह नौकरी पर जाने की बात कह कर घर से निकल गया था। लेकिन उसका फोन से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। हम लोग उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लोगो का आरोप है कि हत्या कर शव को लटकाया गया है मामले की जांच की जा रही है ।