सहारनपुर। यू.पी में प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार की ओर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वेक्षण देवबंद के दारुल उलूम में रविवार को हो रहे उत्तर प्रदेश के मदरसों का सम्मेलन में जमीयत-ए-उलेमा-ए-हिंद के मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि सर्वे करना सरकार का हक है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी मदद की जाए। अब तक सर्वे वालों का किरदार सही रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक के सर्वे में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं दिखी है। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मैंने मदरसों से कहा है कि सरकार के सभी सवालों के जवाब दिए जाने चाहिए। मदरसे हजारों साल से मोहब्बत की तहजीब है।